#हनीवैल #इंडिया #हेल्थकेयर एवं एजुकेशनल सेंटरों में बदलाव लाने को अमेरिकेयर्स के साथ की साझेदारी  

देहरादून। हनीवैल की परोपकारी शाखा हनीवैल होमटाउन सोल्युशन्स इंडिया फाउन्डेशन (एचएचएसआईएफ) ने अमेरिकेयर्स इंडिया फाउन्डेशन के साथ साझेदारी में ग्रामीण भारत में प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटरों एवं स्कूलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6 करोड़ से अधिक संयुक्त निवेश के साथ एचएचएसआईएफ और अमेरिकेयर्स ने उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, और तमिलनाडु के 48 प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटरों और 6 स्कूलों को अपग्रेड किया है। उत्तराखण्ड में हनीवैल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटरों को अपग्रेड करने के लिए रु 1.14 करोड़ का निवेश किया है।
ग्रामीण समुदायों में स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं एवं शैक्षणिक सुविधाओं की खामियों को दूर करने के लिए एचएचएसआईएफ ने साल 2021-22 में एक सामरिक यात्रा की शुरूआत की। पिछले सालों के दौरान 104 प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटरों को अपग्रेड करने के लिए तकरीबन 17 करोड़ का निवेश किया गया है, जिसने 30 लाख ग्रामीणों के जीवन को प्रभावित किया है। सिर्फ पिछले साल में एचएचएसआईएफ ने देहरादून, संगली, सतारा, नासिक, भिवानी और कैथल में 48 प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटरों को अपग्रेड करने के लिए तकरीबन 4.5 करोड़ का निवेश किया है। इन सेंटरों को जरूरी चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, साथ ही उनके कर्मचारियों को इन उपकरणों के संचालन के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। सुनिश्चित किया गया है कि प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटरों में सर्वोच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हों। दान में दिए गए उपकरणों में ऐसे चिकित्सा उपकरण एवं डिवाइसेज शामिल हैं जो प्रभावी पैलिएटिव, मैटरनिटी, डेंटल, ऑप्थेल्मिक, इम्युनाइजेशन, ईएनटी सर्विसेज उपलब्ध कराते हैं। इन सेंटरों की क्षमता बढ़ाई गई है ताकि वे अपने संचालन के समुदायों की स्वास्थ्य सेवा संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकें।

Loading