देहरादून। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने देहरादून में अपने प्रीमियम बिग बाईक बिजनेस वर्टिकल-होण्डा बिगविंग के उद्घाटन पटेलनगर, देहरादून के साथ गो राइड इन के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया। देहरादून में बिगविंग के उद्घाटन पर बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं को सही मायनों में बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए होण्डा बिगविंग (होण्डा के एक्सक्लुजिव प्रीमियम मोटरसाइकल नेटवर्क) का विस्तार कर रहे हैं।आज हमें देहरादून में बिग विंग का उद्घाटन करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस नए प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से हम होण्डा की रोचक मोटरसाइकलों को देहरादून के उपभोक्ताओं के करीब लाना चाहते हैं और उन्हें प्रीमियम मोटरसाइकलों की मिड-साइज रेंज के साथ लाभान्वित करना चाहते हैं ।’’
उल्लेखनीय है कि होण्डा ने वित्तीय वर्ष 20 के अंत में गुरूग्राम में पहले शोरूम से शुरूआत करने के बाद सिल्वर विंग का विस्तार करते हुए बिग विंग टाॅपलाईन (300 सीसी से 1800 सीसी की सम्पूर्ण प्रीमियम मोटरसाइकल रेंज के लिए) और बिगविंग (एक्सक्लुजिव रूप से मिड-साइज मोटरसाइकल सेगमेन्ट के लिए) रीटेल फाॅर्मेट्स में बिग विंग डीलर शिप्स की संख्या को तकरीबन 50 तक विस्तारित कर लिया है।