देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में 8 व 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन और इस अवसर पर महानुभावों के आवागमन एवं उनके सुरक्षा मानकों को लेकर यातायात रूट परिवर्तन के फलस्वरूप संबंधित मार्गों से प्रभावित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो के मद्देनजर 8 व 9 दिसंबर को नगरनिगम देहरादून व विकासखंड सहसपुर, डोईवाला एवं विकासनगर क्षेत्रांतर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी सोनिका द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
नगर निगम,देहरादून, विकासखण्ड विकासनगर, सहसपुर, रायपुर एवं डोईवाला, क्षेत्रान्तर्गत, समस्त स्कूल/विद्यालय एंव आंगनबाडी केन्द्र, समस्त प्राथमिक ,जूनियर/हाई स्कूल इण्टरमीडिएट कॉलेज, , समस्त स्नातकोत्तर/विश्वविद्यालय, समस्त आईटीआई एंव पॉलीटेक्निक कॉलेज,समस्त कोचिंग/पुस्कालय एंव स्पोर्टस सेन्टर तथा समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में अवकाश रहेगा।
674 total views, 1 views today