#हिमवंत #फिल्म #सोसाइटी ने #ग्रेटर #नोएडा #शॉट #फिल्म फेस्टिवल का #पोस्टर #लांच #किया

देहरादून। प्रेरणा चित्रभारती फिल्मोत्सव के अंतर्गत उत्तराखंड की हिमवंत फिल्म सोसाइटी के द्वारा नारायण मुनि भवन राजपुर रोड देहरादून में ग्रेटर नोएडा शॉट फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर लांच किया गया। इस दौरान आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय चित्र साधना के संस्थापक सदस्य अरूण अरोड़ा ने फिल्म फेस्टिवल का विषय रखते हुए कहा कि सिनेमा और संस्कृति परस्पर रूप से जुड़े हुए हैं। यह साझी विरासत है जो दो धाराओं को आपस में बांधती है। भारतीय संस्कृति, विचार, मूल्य और सभ्यता को विश्वगुरु के रूप में पहचान दिलाने के लिए सिनेमा एक सशक्त माध्यम है। क्योंकि भारतीय अस्मिता की झलकियां सिनेमा में मिलती हैं और भारतीय सिनेमा भारतीयता की अनूठी पहचान है। प्रेरणा चित्रभारती फिल्मोत्व इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कला एवं मीडिया विद्यार्थियों को फिल्म निर्माा के क्षेत्र में एक सशक्त प्लेटफार्म देने की पहले है।

 

303 total views