देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने जाने-माने स्वाधीनता सेनानी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा को भारत के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है। स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की 103 वी जयंती के अवसर पर आज यहां जारी एक बयान में धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा ने आजीवन स्वाधीनता सेनानी एक राजनेता एक शानदार प्रशासक और संगठन कर्ता के रूप में देश में बेमिसाल मिसाल कायम की थी उन पर आजादी के दिनों में जिंदा या मुर्दा गिरफ्तार किए जाने पर ₹10000 का इनाम था उन्होंने आजीवन सांप्रदायिकता धर्मनिरपेक्षता और विकास के मूल्यों को लेकर संघर्ष किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वे स्वर्गीय बहुगुणा की आपातकालीन स्थिति के खिलाफ किए गए संघर्ष को याद करते हुए नए वर्ष 2023 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें भारत के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान करें वह जो नई संसद बनाई जा रही है उसमें उनकी प्रतिमा को लगाने का ऐलान करें उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी स्वर्गीय बहुगुणा की प्रतिमा राज्य की दोनों विधानसभाओं में आने पर जोर दिया है।