गांजा तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़

देहरादून। थाना सेलाकुई पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र में एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष सेलाकुई को सूचना मिली कि आसपास के क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम का गठन कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी विकास प्रजापति के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी विकास प्रजापति पुत्र मेजर सिंह प्रजापति, हाल निवासी ग्राम भानवाला भाऊवाला, थाना सेलाकुई ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से बिहार का निवासी है। जो मलिन बस्ती में रहता है, बस्ती के लोग बिहार से गांजा की तस्करी करते हैं। ये लोग बिहार से गांजा लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेचते हैं। आरोपी ने बताया कि वह गांजा को औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में मजदूरों, कंपनी वर्करों और छात्रों को बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20/60 में अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।