कोविड रोकथाम के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। कासा संस्था के द्वारा उत्तरकाशी में ग्रामीण स्तर पर कोविड-19 की रोकथाम के लिये बेयरफुट (स्वास्थ्य कार्यकर्ता) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण मे डा0 अन्वेष सेमवाल ने विभिन्न गांवों से आये प्रतिभागियों को कोविड-19 से बचाव व संक्रमित लोगों की पहचान के बारे में जानकारी दी। उन्होनें कहा की कोविड को हाराने के लिये हर व्यक्ति को स्वास्थ्य कार्यकर्ता बनना पड़ेगा। साथ ही उन्होने प्लस रेट नापना, शरीर के तापमान नापने व थर्मल स्क्रेनिंग की जानकारी दी।
प्रशिक्षण मे रेड क्रास के सचिव शैलेन्द्र कुमार नौटियाल ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को स्वास्थ्य समंधि जानकारी व रेडक्रास से मिलने वाले सहयोग के बारे मे जानकारी दी। उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच के कमलेश गुरुरानी ने कोविड से बचाव के लिये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के बारे बारे मे जानकारी दी। सुपर माडल प्रज्ञा जोशी ने प्रतिभागियो को कोविड के साथ साथ महिलाओं को होने वाले कैन्सर से बचने के बारे मे जानकारी दी। उन्होनें किशोरियो को मासिक पिरियड के दौरान पैड के उपयोग के बारे मे जानकारी दी। द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा की कासा संस्था के द्वारा जनपद मे विभिन्न गतिविधिया की जा रही है जिसमे गावँ गावँ मे स्वास्थय कार्यकर्ता तैयार किये जा रहे है। उनको जरूरी उपयोगी सामान भी उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण मे ग्राम सिरौर, नेताला, चामकोट, दिल्सोड़, कुराह व कुन्सी के 15 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण मे कमलेश गुरुरानी, शुभम सेमवाल, गंगा बहुगुणा, शैलेन्द्र कुमार सेमवाल, प्रज्ञा जोशी, अंकिता रावत, रिया रावत,शिवानी गुसाई, आंचल मख्लोगा,अमीषा,एकता,मनीषा,पूजा अनमोल, महेंद्रि आदि ने भाग लिया।