हर्षोल्लास के साथ मनाया हरितालिका तीज महोत्सव 

देहरादून। आर०के० गार्डन भाऊवाला में हरितालिका तीज महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक महिला कांग्रेस की नेत्री लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पी०के० अग्रवाल ने कहा की ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में भाईचारा व प्रेम बढ़ता है और नई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है, भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। हरि तालिका तीज महोत्सव में आने पर सैकड़ों महिलाओं को हार्दिक बधाई व धन्यवाद दिया । तीज क्वीन प्रतियोगिता में राधिका गुरुंग तीज क्वीन चुनी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कॉंग्रेस उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ,युवा नेता राकेश नेगी ,जिला अध्यक्ष संजय किशोर, विनोद चौहान, गुलजार अहमद, विष्णु राणा नीलम थापा, रीता नेगी, राधिका, गोरी, पुष्पा भंडारी, मायाराम, शशि गुरुंग, रीना नेगी, सोनिया रमोला, मीना सती, मालती भट्ट समेत सैकड़ों महिलाओं कार्यक्रम में उपस्थित थीं ।