श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जी का जन्मोत्सव

देहरादून। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट, पूर्णानंद घाट में महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में महिलाओं द्वारा हनुमान जी का जन्मोत्सव पूर्णानंद घाट पर रामनवमी का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया और जय जय श्रीराम के नारों से पूर्णानंद घाट गूँज उठा, देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के प्रवक्ता हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने शक्ति, साहस और संयम के प्रतीक भगवान हनुमान जयंती की मंगल जयंती पर सभी को  अनेकानेक शुभकामनाएं। पवनपुत्र की कृपा से हर किसी का जीवन बल, बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे, भगवान श्री राम जी के अनन्यभक्त श्री हनुमान जी से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। महिला गंगा आरती में मुख्य रूप आचार्य अभिनव पोखरियाल डायरेक्टर नमामि गंगे स्पिरिचुअल, शांति सिहं, ज्योति  शर्मा, दिल्ली से आनन्द गुप्ता, सुनीता, अनीता, प्रमिला, सरिता आदि महिलाओं ने गंगा आरती की।

Loading