देहरादून। परमश्रद्धेय प्रातस्मरणीय पूज्यपाद गुरुदेव की सदासेव्या भक्तिरत ब्रह्मचारी केशवस्वरूप जी (प्रबन्धक दण्डिवाङा) के नेतृत्व एवं महाराज श्री के अनन्य कृपापात्र शास्त्रवक्ता पूज्यश्री मुनि अभयचैतन्य जी महाराज (महन्त कंकालेश्वर महादेव ) के संरक्षण में अति आनंद पूर्ण रहा। साथ ही उपस्थित पूज्य गुरुदेव द्वारा प्रशस्तमार्गानुगामि शिष्यगणों के परिवार की गुरु के प्रति निष्ठा अनुकरणीय रही। मनीष गर्ग अहर्निश अपनी कार्यशीलता से धर्मसंघ के प्रचार में सदैव की भांति लगे ही रहते हैं। शैलेन्द्र मिश्रा की गुरु भक्ति एवं गुरुकार्य में तत्परता से हम सभी चिर परिचित हैं। डाक्टर जनार्दन कैरवान अपनी समाजसेवा एवं संस्कृत के प्रति निष्ठा के साथ अपने विद्यालय परिवार एवं शिष्यों के साथ सदैव की उपस्थित रहते हैं।