#गन हिल: मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी

देहरादून। गन हिल पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह में से एक है। गन हिल उत्तराखंड में मसूरी हिल स्टेशन से 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक पर्यटक स्थल बन चुका है। गन हिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है। यहां से आपको दून घाटी और उसके ठीक बगल में बर्फ से ढकी हिमालय पर्वतमाला का शानदार दृश्य साफ़ दिखाई देता है और यकीन मानिए यह नज़ारा आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्द कर देने की क्षमता रखता है। गन हिल समुद्र तल से 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
गन हिल पर जाने के बाद आपको शांति के साथ साथ प्रकृति के नज़ारो का भी एक अद्भुत अनुभव होगा। और गन हिल विशेष रूप से फोटोग्राफरों और प्रकृति प्रेमियों के बीच एक लोकप्रिय आकर्षण बन चुका है। गन हिल पहले की तुलना में आज के समय बहुत ज्यादा विकसित हो गया है। आज आपको गन हिल पर जाने के बाद ऐसा लगता है जैसे मानो की आप किसी शनदार जगह आ गए हो यहां आपको खेलने के लिए गेम्स शॉपिंग करने लिए दुकाने खाने के लिए कॅफेस और भी बहुत कुछ आपको यहां मिल जाएगा।
वैसे तो आप Mussoorie Gun Hill किसी भी मौसम में घूमने जा सकते हो। लेकिन जो सबसे अच्छा समय होता है, वो होता है, गर्मियों का मै दोनों मौसम में गन हिल गया हूँ। सर्दियों के मौसम में शाम के समय तापमान बहुत ज्यादा गिर जाता है। इस कारण से आप ज्यादा समय गन हिल पर नहीं रुक पाओगे तो आपको गर्मियों में समय में जाना चहिये अप्रैल से जुलाई यह सबसे सबसे अच्छा समय होता है। Mussoorie Gun Hill पर जाने के दो विकल्प एक तो रोप वे की मदत से गन हिल पहुँच सकते हो और दूसरा ट्रैकिंग करते हुए भी आप गन पहुंच सकते हो।

 752 total views,  4 views today