ग्राम पंचायत केदारावाला नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार के लिए चयनित

विकासनगर। विकासनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत केदारावाला को इस वर्ष का नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार एवं दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। केदारावाला ग्राम पंचायत को इस वर्ष चार में से तीन श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाने के लिए चयन किया गया है।
ये पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को जम्मू कश्मीर राज्य की पाली ग्राम पंचायत में स्वयं अपने हाथों से ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान को प्रदान करेंगे। अल्पसंख्यक बहुल ग्राम पंचायत केदारावाला ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, कृषि, सिंचाई, उद्यानिकी, भूमि संरक्षण, कौशल विकास, गरीबी उन्मूलन, अक्षय ऊर्जा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, महिला एवं बाल विकास आदि अनेकों क्षेत्रों में सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं। इन्ही कार्यों की बदौलत ग्राम पंचायत को भारत सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान ने एतिहासिक उपलब्धि के लिए पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।

Loading