शासन ने पांच आईपीएस के किए तबादले, योगेंद्र सिंह रावत देहरादून के SSP बनाए गए  

देहरादून। राज्य शासन ने पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। योगेंद्र सिंह रावत देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं, इससे पहले वे एसएसपी टिहरी थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक व देहरादून के एसएसपी अरूण मोहन जोशी को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता, पीएसी एव एटीसी बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अभिनव कुमार को प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता व पीएसी नीरू गर्ग को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र बनाया गया है। एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट को टिहरी का एसएसपी बनाया गया है।