#शासन ने चार #आईएएस और 7 #पीसीएस #अधिकारियों के #दायित्वों में किया #फेरबदल

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने चार आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। आईएएस आनंद बर्द्धन को अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। आईएएस आरके सुधांशु को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राजस्व की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। आईएएस शैलेश बगोली से कार्मिक एवं सतर्कता हटाकर सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस सचिन कुर्वे से सचिव राजस्व की जिम्मेदारी हटा दी गई है, उनके पास शेष विभाग यथावत रहेंगे।

पीसीएस रविंद्र कुमार जुवांठा को उधमसिंहनगर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। पीसीएस पंकज कुमार उपाध्याय को महाप्रबंधक केएमवीएन से हटाकर एडीएम उधमसिंहनगर बनाया गया है। पीसीएस विवेक प्रकाश को प्रधान प्रबंधक नादेही चीनी मिल से हटाकर एडीएम चमोली बनाया गया है। चंद्र सिंह इमलाल को अपर आयुक्त गन्ना काशीपुर बनाया गया है। पीसीएस जय भारत सिंह को देहरादून का एडीएम प्रशासन बनाया गया है। पीसीएस अभिषेक त्रिपाठी को सीडीओ टिहरी गढ़वाल बनाया गया है। महावीर सिंह चैहान को अपर सचिव आपदा प्रबंधन का बनाया गया है।

 453 total views,  1 views today