देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने सुशासन के ये तत्व अपनाए।
● पारदर्शी – ई-गवर्नेंस से आई पारदर्शिता
● जिम्मेदार – अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना से ली जनता के स्वास्थ्य
की जिम्मेदारी
● उत्तरदायी – 1905 के माध्यम से जनसमस्याओं के प्रति जवाबदेह
● भागीदारी – ग्रोथ सेंटर के माध्यम से जनता विकास में भागीदार
● असरदार और किफायती – पिरूल और सौर उर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन
● आम सहमति – गैरसैंण को राजधानी बनाकर आम सहमति का रखा मान
● न्यायसंगत – 1 रूपए में हर घर को नल से जल
●नियम पालन करने वाला – भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस