गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना ने 19 शिक्षकों को किया सम्मानित

देहरादून। शिक्षक दिवस के अवसर पर गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना ने किशननगर चौक स्तिथ द पब्लिक दून में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज एवं शिक्षा जगत में योगदान देने वाले 19 शिक्षकों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन गोल्डन लायनेस अनुभा सिंघल जी रहीं। उन्होंने संबोधन करते हुऐ कहा कि शिक्षक समाज की सबसे मज़बूत नींव होते हैं। वे आने वाली पीढ़ियों को न केवल शिक्षा देते हैं बल्कि जीवन जीने की दिशा भी बताते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ शिक्षकों के सम्मान में कविताएँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
क्लब अध्यक्ष जी. एल. प्रभा सिंह द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना के लिए यह गर्व का विषय है कि हम समाज के सच्चे पथप्रदर्शकों शिक्षकों का सम्मान कर पाए। शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कार और जीवन की राह भी दिखाते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा हमारा क्लब सदैव समाज सेवा और मानवीय मूल्यों के संवर्धन के लिए कार्यरत रहेगा। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें यह याद दिलाते हैं कि शिक्षा ही वास्तविक प्रगति का मार्ग है।
गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना द्वारा आयोजित यह समारोह शिक्षकों की अमूल्य सेवाओं को समाज के समक्ष उजागर करने की प्रेरणादायी पहल के रूप में सराहा गया।
विशिष्ट शिक्षकों का सम्मान दिये जाने वाले रमा रैना ट्रेनिंग एसोसिएट, केंद्रीय विद्यालय रूपल पीजीटी, इतिहास केंद्रीय, माधवी सिंह टीजीटी, विज्ञान, अनुपमा चन्दोला टीजीटी, विज्ञान,केंद्रीय विद्यालय देहरादून  अमित कुमार शर्मा प्राचार्य, एन.आई.वी.एच. देहरादून सुशील कुमार धिमान प्राचार्य, के.वी. ओ.एन.जी.सी. और क्लब सदस्य शिक्षकों का सम्मान दिये जाने वाले सुमनलता, योगेश दीवान, जयंती सयाना,  नूतन वर्मा,  कविता रानी, आशा बघेल,  नीलम बाला, पल्लवी, रश्मि वार्ष्णेय , अर्चना शर्मा, सुषमा मिश्रा, सुनीता जैन रहे।

Loading