#घनसाली की #हिमानी सेमवाल बनी #सहायक अभियोजन अधिकारी 

टिहरी। घनसाली निवासी हिमानी सेमवाल का चयन‌ सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ है। इससे उनके परिवार के साथ ही घनसाली क्षेत्र में खुशी‌ की लहर है। हिमानी सेमवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। हिमानी कहती हैं कि उनके पिताजी ने हमेशा उनका हौंसला बढ़ाया, हर कदम पर उनका साथ दिया। जिस वजह से आज उन्होंने इस परीक्षा में सफलता हासिल की।
एडवोकेट हिमानी सेमवाल वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता तेजराम सेमवाल की पुत्री हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इस सूची में हिमानी सेमवाल का चयन सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ है। एडवोकेट हिमानी सेमवाल को घनसाली क्षेत्र की पहली महिला अभियोजन अधिकारी होने का गौरव प्राप्त हुआ। बचपन से ही पढ़ने में होशियार हिमानी सेमवाल‌ वरिष्ठ पत्रकार तेजराम सेमवाल की पुत्री हैं। एडवोकेट हिमानी सेमवाल ने अभियोजन अधिकारी बनकर घनसाली के साथ-साथ जनपद टिहरी गढ़वाल का नाम भी रोशन किया है। हिमानी सेमवाल चार भाई बहनों मंे सबसे बड़ी है। उनकी माता अपनी ग्राम पंचायत की पूर्व में प्रधान रह चुकी हैं। हिमानी सेमवाल के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर घनसाली से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर, सरस्वती विद्या मंदिर घनसाली से हाई स्कूल तथा राजकीय इंटरमिडिएट कालेज घुमेटीधार से इंटर की शिक्षा ग्रहण की। उसके पश्चात, स्नातक की शिक्षा उन्होंने एच.एन.बी. केंद्रीय गढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से उत्तीर्ण कर, डी.ए.बी. पीजी कालेज देहरादून से से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की। हिमानी सेमवाल वर्तमान समय में जिला न्यायालय देहरादून में एक अधिवक्ता के रूप व्यवसायरत हंै।

Loading