गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने को दून के दौड़वाला क्षेत्र में सैकड़ो गौभक्तों ने निकाली विशाल रैली

-प्रधानमंत्री को जिला अधिकारी देहरादून के माध्यम से सौंपा ज्ञापन
-आगामी 10 मार्च को पूरे भारत बन्द का ऐलान
-गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने के लिए जगह-जगह निकाली जाएगी रैलियां

देहरादून। देहरादून के दौड़वाला क्षेत्र में गौक्रांति अग्रदूत संत शिरोमणि गोपाल मणि महाराज जी के सानिध्य में सैकड़ो गौभक्तों ने गौमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान देने के लिए विशाल जन जागरण रैली निकाली रैली के बाद भारतीय गौक्रान्ति मंच के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर के माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सोपा, जिसमें लिखा गया है कि भारतीय संस्कृति की मूल गौमाता है और इस देश के अंदर गौमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान मिलना ही चाहिए जैसा कि विदित है कि संत गोपाल मणि महाराज पिछले डेढ़ दशक से पूरे देश के अंदर जगह-जगह जाकर के राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन जन जागरण रेलिया तथा अपनी गौ कथाओं के माध्यम से लोगों को गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन में जुड़ने के लिए आग्रह कर रहे हैं और इसी क्रम में अब पूरे देश के अंदर सनातन धर्म के मूलस्तंभ चारों पीठों के पूज्य शंकराचार्य के द्वारा भी अब गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन को समर्थन एवं आशीर्वाद मिल चुका है।
चारों शंकराचार्य भी भारत की सरकार को निर्देशित कर चुके हैं कि सरकार अविलंब गौमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान दें और इस देश के अंदर गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अलग से गौ मंत्रालय की स्थापना करें तब जाकर के इस देश के अंदर गोवंश का संरक्षण एवं संवर्द्धन होगा संत गोपाल मणि महाराज तो अपनी गौ कथाओं एवं रैलियों संगोष्ठीयों के माध्यम से लगातार तमाम लोगों से संत समाज से धर्मगुरुओं से राजनेताओं से सरकारों से मिल रहे हैं तथा लोगों से आह्वाहन कर रहे हैं कि सभी लोग एक बार भारत की सरकार से मिलकर के मांग करें कि इस देश के अंदर गौ माता को राष्ट्र माता का संवैधानिक सम्मान दिया जाए संत गोपाल मणि महाराज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय सबसे शुभ समय है और यह जो दशक है यह सनातन संस्कृति के अभ्युदय का दशक चल रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र में इस समय सनातन प्रेमी सरकार है और सभी सनातनी इस बात से भी आस्वस्त है कि इस समय केंद्र में हमारी सरकार है और निश्चित रूप से मान्य प्रधानमंत्री जी करोड़ों -करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सम्मान रखते हुए अविलंब संसद के अंदर एक विधेयक लाकर के गौमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक दर्जा देंगे ऐसा सबका विश्वास है. आगे मणि महाराज ने कहा कि आगामी 10 मार्च को चारों पीठ के पूज्य शंकराचार्यों के सानिध्य में गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए संपूर्ण भारत बन्द का ऐलान किया गया है 10 मार्च को पूरे देश के अंदर करोड़ हिंदू गौभक्त जगह-जगह रेलिया निकालेंगे जन जागरण करेंगे उम्मीद है कि 10 मार्च से पूर्व केंद्र सरकार करोड़ो सनातनियों की इस मांग को स्वीकार करेगी। संत गोपाल मणि महाराज के साथ आज आचार्य सीता शरण महाराज भारतीय गौक्रांति मंच के प्रदेश अध्यक्ष शूरवीर सिंह मतुड़ा प्रदेश महासचिव यशवंत सिंह रावत आनंद सिंह रावत आचार्य सूरत राम डंगवाल आचार्य राकेश सेमवल राम सेना के पदाधिकारी अनुसूया प्रसाद उनियाल बलवीर सिंह पवार अजय पाल सिंह रावत कैप्टन त्रिलोक सिंह नेगी प्रद्युमन सिंह रावत दिनेश उनियाल महावीर खंडूरी हरि शरण भुवनेश्वरी माहेश्वरी जोशी धनै परिवार भुवनेश्वरी नेगी शशी भंडारी कांति बड़थ्वाल अधूरा थोड़ी डॉक्टर सीता जुयाल भारती सेमवाल शांति नौटियाल सहित सैकड़ो गौभक्त को भक्त उपस्थित रहे हैं।

 421 total views,  1 views today