-देहरादून निवासी फिल्म मेकर और एनिमेटर कार्तिक महाजन की फिल्म ‘फुल देई’ का वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के अवार्ड इन एक्सीलेंस के लिए हुआ चयन
-मीडिया जगत का वैश्विक सम्मेलन है वेव्स, 1-4 मई तक मुंबई में होगा आयोजित, जुटेंगे देश विदेश के मीडिया दिग्गज, करेंगे मंथन
-फुल देई को टोकियो में आयोजित होने वाले डीजिकॉन एशिया अवार्ड में मिल चुका है इंडियन गोल्ड अवार्ड
देहरादून। विश्व मीडिया जगत के तमाम क्षेत्रों को एक छत के नीचे लाने के मकसद से भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मुंबई में आयोजित कर रहा है प्रथम विश्व दृष्य-श्रव्य और मनोरंजन सम्मेलन यानि वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स)। ये अपने किस्म का पहला शिखर सम्मेलन है, जो 1 मई से 4 मई तक मुबंई में प्रस्तावित है। वेव्स शिखर सम्मेलन एक ऐसा वैश्विक मंच है, जिसमें मीडिया के तमाम प्लेटफार्म जैसे रेडियो, सोशल मीडिया, फिल्म निर्माण, रील मेकिंग, एनीमेशन, गेमिंग, ब्रॉडकास्टिंग सहित 32 क्षेत्रों में क्रीएट इन इंडिया चौलेंच प्रतियोगिताओं के माध्यम से देशभर के इन क्षेत्रों से जुडे़ पेशेवरों और युवाओं को वैश्विक मंच प्रदान करना है। इन तमाम प्रतियोगिताओं में आई एंट्रिज में कुछ के विजेता घोषित किए जा चुके हैं और कुछ अंतिम चरण के लिए चुनी गई हैं।
क्रीएट इन इंडिया चौलेंज प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) के अंतर्गत शोरील/शॉर्ट्स मेकिंग वर्ग में उत्तराखंड के देहरादून निवासी फिल्म मेकर और एनिमेटर कार्तिक महाजन की राज्य के लोक पर्व ‘फुल देई’ पर बनाई गई लघु एनिमेटेड फिल्म को अवार्ड इन एक्सीलेंस के लिए चुना गया है। इस वर्ग में देशभर से आई कई एंट्रीज में से कुल 26 को ही चुना गया है, जिनमें से कार्तिक महाजन की एनिमेटेड लघु फिल्म ‘फुल देई’ भी शामिल है। कार्तिक ने बताया कि उनकी फिल्म वेव्स के लिए क्रीएट इन इंडिया चौलेंज में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुनी गई है, इससे वह और उनकी टीम बेहद खुश और उत्साहित है। वह बताते हैं, चूंकि फुल देई एक एनिमेटेड फिल्म है, इसलिए इसकी एक-एक फ्रेम को हाथों से बनाया गया है। इस फिल्म को बनाने में उन्हें तीन वर्ष का समय लगा है। कार्तिक ने बताया कि इस फिल्म में संगीत उत्तराखंड के चर्चित पांडवाज बैंड ने दिया है।
कार्तिक बताते हैं कि वेव्स के लिए नामित हुई फुल देई एनिमेटेड फिल्म की खास बात ये है कि इसमें उत्तराखंड के नैसर्गिक सैंदर्य से सजे पहाड़ों को उन्होंने बहुत खूबसूरती से परोसने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को भारत सहित विश्व के लगभग 70 फिल्म उत्सवों में प्रदर्शित और पुरस्कृत किया गया है। कार्तिक की फिल्म फुल देई को बीते वर्ष जापान के टोकियो में आयोजित होने वाले डीजिकॉन एशिया अवार्ड में इंडियन गोल्ड अवार्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा कार्तिक को अर्नब चौधरी यंग डायरेक्टर्स अवार्ड और 2024 में एनन अवार्ड्स में ‘यंग एनिमेटर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
वेव्स के बारे मेंः मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन, प्रथम विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन सम्मेलन (वेव्स) का आयोजन भारत सरकार द्वारा 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई, महाराष्ट्र में किया जाएगा। चाहे आप उद्योग पेशेवर, निवेशक, निर्माता या नवप्रवर्तक हों, शिखर सम्मेलन एम एंड ई परिदृश्य में जुड़ने, सहयोग करने, नवप्रवर्तन करने और योगदान करने के लिए विश्घ्व स्घ्तर पर अंतिम मंच प्रदान करता है। वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो सामग्री (कंटेंट) निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को बढ़ाएगा। इसके केन्घ्द्र में प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, संवर्धित वास्तविकता (एआर), आभासी वास्तविकता (वीआर), और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर) आदि शामिल हैं।