गदेरे में आए मलबे में दबने से चार लोगों की मौत

रुद्रप्रयाग: भारी बारिश से रुद्रप्रयाग के फाटा में हादसा हो गया। गदेरे में आए मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई। सभी लोग नेपाल के थे। शवों को डीडीआरएफ की टीम रुद्रप्रयाग लेकर गई।
सूचना मिलते ही टीम घटना स्थल के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य िकया। वहां चार लोग मलबे में दबे दिखे जिन्हें तुरंत वहां से निकाला गयाए लेकिन तब तक चारों की जान जा चुकी थी।

मृतकों में

. तुल बहादुर पुत्र हरका बहादुर ग्राम सीतलपुर पोस्ट बुरवा बाजार थाना बुरवा बाजार जिला चित्तोन आंचल नारायणी।
. पूरन नेपाली
. किशना परिहार पता उपरोक्त
. दीपक बुरा जिला दहले आंचल करनाली नेपाल

Loading