रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में बुधवार को भी चार यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 20 दिन में 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है। उधर, यमुनोत्री धाम में भी तीन तीर्थयात्री की मौत हो गई। बुधवार को बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे ऋषि भदौरिया (65), निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश, शंभू दयाल यादव (66) निवासी बगीचा गुलाबगंज, कैंट गुना मध्य प्रदेश, कलाम नाथ भट्ट (60), निवासी उरवा खुरण, दीनामगण, उत्तर प्रदेश और चंगदेव जनार्दन शिंदे, निवासी धाराबाई पार्क कोलापुर सिटी, महाराष्ट्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि यात्रियों की मौत का कारण ठंड के चलते सांस लेने में दिक्कत व हार्ट अटैक सामने आ रहा है। उधर, यमुनोत्री धाम में बुधवार को तीन तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इनमें राजन (57) निवासी धर्मपुरी तमिलनाडु, महाराष्ट्र निवासी दिलीप परांसपे (75) व महाराज गंज उत्तर प्रदेश निवासी पारसनाथ यादव (74) शामिल हैं। यमुनोत्री धाम में मौत का आंकड़ा 22 हो गया है। दो की मौत चोटिल होने के बाद हुई थी। वहीं गंगोत्री में पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने एक तीर्थयात्री को बहने से बचा लिया। हैदराबाद निवासी अशोक बाबू (63) नहाते समय भागीरथी के तेज बहाव की चपेट में आ गया था।
658 total views, 1 views today