जयंती पर याद की गई पूर्व सांसद मनोरमा शर्मा

देहरादून। सड़क से ससंद पहुॅची, दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती को सड़क ससंद निकट दीनदयाल पार्क में श्रद्धाजंलि के साथ एक अनूठी पहल करते हुए नारायण वंदना व नारायण सेवा के लिए निकट चौक पर जूते की मरम्मत करने वाले होरी लाल का उनकी श्रम साधना के लिए अभिनन्दन व सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सड़क से ससंद पहुॅची, दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का इससे बड़ा सम्मान व श्रद्धांजलि नही हो सकती कि नारायण वंदना नारायण सेवा के रुप में होरी लाल की श्रम साधना का हम सब सम्मान कर रहे है कर स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती का कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए अपनी श्रंद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का उत्तराखण्ड़ की प्रथम महिला मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अतुलनीय योगदान को याद किया गया। राज्य निर्माण लाठी.डन्ड़े व जेल जाते हुए हमने उनको कई बार देखा हैए राज्यसभा चुने जाने के बाद उन्होने अपने अल्पकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुदद्ों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया हैए महिलाओं को संगठित करने में व राज्य की समस्याओं के संघर्ष के प्रतिक के रुप में उनको जाना जाता है। कहा कि ये सड़क ससंद का प्रयोग निरंतर चलते रहना चाहिये उन्होने आज के राजनैतिक दूषित वातावरण पर भी अपनी चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि राज्य के हालात राज्य सघर्ष की अवधारणा के विरुद्ध होते जा रहे है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मनोरमा डज्ञेबरियाल शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य में नियुक्तियों को लेकर मचे घमासान पर बेबाकी से कहा कि जिस पवित्र मन्दिर विधानसभा से जनभावनाओं को पूरा करने की धारा निकनी चाहिए थी वो ही अपवित्र हो चुकी है लगता है कि राज्य की राजनीति कलंकित हो गयी है हमारे युवाओं के सपनों को राजनैतिक नेताओं ने जिस प्रकार से रौंधा है उससे शहीदों के सपने भी अधूरे रह गये है उन्होने कहा कि राजनैतिक लोगों के प्रति जनता का विश्वास उठ गया है और कहा कि चाहें अपने हो या परायें हो उनके विरुद्ध कार्यवाही कि जानी चाहिये और जोर देकर यह भी कहा कि मैं चुप होकर बैठने वाला नही हूॅ मैं स्पष्ठ रुप से कहता हूॅ कि हाई कोर्ट के जज से जॉच होनी चाहिए और दोषी कोई भी हो उसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि बेशक वो आज हमारे बीच में नही है पर उनके सपनों को पूरा करने का काम हम करेगें और आज सड़क ससंद में हमारे आज के मुख्य अतिथि श्रमसाधक श्री होरी लाल जी का अभिनन्दन कर कर नारायण सेवा नारायण वंदना की है क्योंकि महात्मा गांधी ने कहा था कमजोर की सेवा ही नारायण सेवा है और अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति की सेवा करना ही नारायण वंदना होती है। इस अवसर पर सीपीएम से कामरेड़ सुरेन्द्र सिंह सजवाण, ट्रेड़ यूनियन नेता समर भण्ड़ारी, जगदीश कुकरेती, जगमोहन मेहन्दीरत्ता, ड़ा एस के गोविल, जनता दल सेक्युलर से हरजिन्द्र सिंह, महनगर कांग्रेस के कार्यवाहक जसविन्द्र सिंह गोगी, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से बीरा देवी, सेती देवी, भद्रसेन नेगी, एस एस रावत, महिपाल सिंह रावत, कुसुम धस्माना, मदन रावत, सचिदानंद उनियाल, गोवर्द्धन प्रसाद शर्मा, एस एस रजवार, शशांक गुप्ता, राकेश ड़ोभाल, अशोक वर्मा, मीना बिष्ट, उर्मिला थपलियाल थापा, राधिक शर्मा, टीटू त्यागी, शिवानी थपलियाल, रोबिन त्यागी, हरजीत सिंह, सरदार ड़ी पी सिंह, मोहन सिंह नेगी, रेखा ड़िंगरा, जयकृत कण्ड़वाल, सुनील कुमार बांगा, मोहन काला, गुल मौहम्मद, प्रभात डंडरियाल आदि उपस्थित रहे।