धनपुरा एवं अजीतपुर में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण आयोजित

-आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं भुवनेश्वरी महिला आश्रम ने 60 महिलाओं को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की

हरिद्वार/धनपुरा। आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के सहयोग से धनपुरा एवं अजीतपुर में टीएचपी प्लस लाभार्थी महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 60 महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता की, जिससे वातावरण उत्साह और सीख से भर गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन बिमला जोशी द्वारा किया गया। उन्होंने महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन, बचत, बीमा एवं सामुदायिक योजनाओं की समझ को सरल और व्यवहारिक तरीके से समझाया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़कर सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर करना था।
सत्र के दौरान महिलाओं को जिन प्रमुख योजनाओं और विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई उनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना और इसके लाभ, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन बीमा कवरेज और इसकी पात्रता, अटल पेंशन योजना,
वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने वाली पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटियों के सुरक्षित भविष्य और शिक्षा हेतु विशेष बचत योजना शामिल हैं। समूह आधारित बचत, ऋण, कार्य प्रणाली और आर्थिक उन्नति के अवसर आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा से महिलाओं में जागरूकता बढ़ी और उन्हें सामाजिक-आर्थिक रूप से सक्षम बनने की प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में मिशन सुनहरा कल से भावेश, बिमला, पुष्पा की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। वहीं बन्धन फाउंडेशन से रथिन शाह, सोनू कुमार, नयन लाट ने कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रशिक्षण को सहयोगपूर्ण और प्रभावी बनाया। प्रशिक्षण के अंत में महिलाओं ने योजनाओं के बारे में पूछताछ की और भविष्य में इन योजनाओं से जुड़ने का उत्साह व्यक्त किया। कार्यक्रम ने न केवल महिलाओं को वित्तीय रूप से जागरूक किया बल्कि उन्हें अपनी परिवारिक और व्यक्तिगत आर्थिक सुरक्षा को बेहतर ढंग से समझने में भी सक्षम बनाया।

Loading