देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नौवीं कक्षा के छात्र साहिब पुत्र मुहम्मद इस्लाम, श्रीदेव सुमन नगर, देहरादून को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु असम जाने के लिये 40 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इमरान अली पुत्र स्व. शमशाद अली, ग्राम हसनपुर, शेरपुर, तहसील विकास नगर, देहरादून की हाथ कटने के कारण उत्पन्न कमजोर आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक हाथ लगवाने हेतु 1.75 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर की है।