-कई सदीयों के सबसे बड़े क्रन्तिकारी महात्मा गाँधी: भास्कर चुग
-गोडसे की विचारधारा राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा: विकास शर्मा
विकासनगर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर विकासनगर तिलक भवन में एकत्र होकर स्थानीय कांग्रेस जनों ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई l विचार गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए पीसीसी सदस्य संजय जैन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सिर्फ भारत के पितृ पुरुष नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए एक महानायक है l आज पूरे विश्व में अनेकों देश में महात्मा गांधी की प्रतिमाएं लगी हुई है और पूरा विश्व उनको श्रद्धा से नमन करता है क्योंकि उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई में अहिंसात्मक आंदोलन के स्वरूप में जिस सत्याग्रह को जन्म दिया और पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर जिस तरह से इस देश के लिए आजादी को हासिल किया, इसने पूरे विश्व को एक नई राह दिखाई l
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा कि भारत में कई सदी के बाद दुनिया का सबसे बड़े क्रन्तिकारी ने महात्मा गाँधी के रूप में जन्म लिया था l महात्मा गाँधी सबसे बड़े क्रन्तिकारी इसलिए थे कि सदियों से राजा महाराजाओं और बादशाहो की गुलामी कर रही भारत की जनता को उन्होंने एकजुट स्वरुप में सत्याग्रह के माध्यम से गुलामी के विरुद्ध लड़ने को तैयार करके सड़कों पर उतारने में सफलता हासिल की और लक्ष्य को प्राप्त भी किया l
संचालन करते हुए जिला प्रवक्ता विकास शर्मा ने कहा कि जिस गोडसेवादी विचारधारा ने गाँधी जी की हत्या की, आज वही विचारधारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है l यह विचारधारा इस देश के नागरिकों को मानसिक रूप से विभाजित कर रही है और एक दूसरे के विरुद्ध कर रही है l कांग्रेस जनों को एकजुट होकर इस विचारधारा के विरुद्ध संघर्ष करना होगा और इस संघर्ष की शुरुआत राहुल गांधी ने दोबारा मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूप में की है l
विचार गोष्ठी में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इशिता सेढ़ा, युवा नेता क्षितिज वर्मा, कितेश जायसवाल अभिनव ठाकुर, कुंवर पाल सिंह, शमी प्रकाश, सुरेंद्र शर्मा, बीना चौहान, अभिषेक चौहान, सुरेंद्र शर्मा, राजीव शर्मा संदीप भटनागर, निरंकार शर्मा, डीके बनर्जी, महबूब अली, मोहन राठौर, रघुवीर चौहान, मायाराम नौटियाल, धीरेंद्र तडियाल, देवानंद पासी , बलजीत सिंह, भुवन पंत, सुबोध वर्मा, ईलम चंद मुल्तानी, दुलीचंद, दिनेश गुप्ता आदि ने भी विचार व्यक्त किये l कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने किया
790 total views, 1 views today