दून टाटा में हुई टाटा सफारी की धमाकेदार लांचिंग

देहरादून। दूनवासियों के लिए टाटा मोटर्स की ओर से देहरादून में दून व्हील प्रा. लि. में न्यू टाटा सफारी की लांचिंग हुई. न्यू टाटा सफारी की आकर्षक डिजाइन, बेजोड़ वार्सेटिलिटी, सुंदर एवम आरामदायक इंटीरियर्स और दमदार परफोर्मेंस के साथ नए युग की एक्सयूवी ग्राहकों की आधुनिक, बहुआयामी जीवन शैली की जरूरतों को बखूबी पूरा करते हैं नई टाटा सफारी का लुक बेहद प्रभावी और मजबूत है जो ग्राहकों को एक्सयूवी चुनने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है. इस अवसर पर दून टाटा के मैनेजिंग डायरेक्टर मेजर पंकज राणा द्वारा बताया गया कि सफारी भारत में एक्सयूवी लाइफ स्टाइल को लेकर आई थी ओर अब अपने कटेमप्रेरी अवतार में नई सफारी आज के एक्सयूवी ग्राहकों की बहुआयामी जीवन शैली की जरूरतों के मुताबिक है. नई टाटा सफारी मेनवल एवम ऑटोमेटिक दोनों सिगमेंट में उपलब्ध हैं, तथा शक्तिशाली 2.0 लीटर टारबोचार्ड कायरोटेक इंजन और 2741 व्हीलबेस के साथ सफारी सिग्नेचर आइस्टर व्हाइट इंटीरियर्स एशवुड फिनिश डेशबोर्ड एवम जादूई पेनारोमिक सनरूफ के साथ 6 ओर 7 सीटों के विकल्प के साथ मौजूद हैं.. नई टाटा सफारी अभिव्यक्ति एवम रोमांस के साथ साथ प्रतिष्ठा एवम परिष्करण के परफेक्ट समायोजन की चाहत रखने वाले ग्राहकों की जरूरत को पूरा करती हैं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी.बी.ओली, एमडी Mrs. रंजना राणा, जनरल मैनेजर अजय शर्मा, कर्नल बधवार, कर्नल मनीष, कर्नल दिनेश, दानिश अफजल, टी.एस. एम. टाटा मोटर्स, एवम सेल्स और सर्विस टीम मौजूद रही।