व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेन्टर स्थापित किया गया

देहरादून। मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय कक्ष में 24×7 व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेन्टर स्थापित किया गया है, जिसमें टीमें चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों पर निगरानी बनाए हुए है। व्यय अनुवीक्षण कक्ष का दूरभाष संख्या 0135-2714500 है, जिस पर निर्वाचन के किसी प्रकार के व्यय के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रम, सभा, सामग्री वितरण आदि की सूचना दी जा सकती है। सूचना सीधे व्यय प्रेक्षक राजेश कोठारी मो0न0 09258951635 पर भी दी जाकती है।
इसी प्रकार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के सभागार में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कक्ष की स्थापना की गई है। एम.सी.एम.सी कक्ष 16 मार्च 2024 से 24×7 कार्य कर रहा है। एम.सी.एम.सी कक्ष का दूरभाष संख्या 0135-2978570 है, जिस पर सोशल मीडिया एंव अन्य मीडिया पर चल रहे व्यय एवं अन्य प्रकार की निर्वाचन से जुड़े मीडिया सम्बन्धी व्यय की जानकारी दी जा सकती है।

 277 total views,  2 views today