-महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज 206 पॉइन्ट्स के साथ स्कोरबोर्ड पर सबसे आगे
-आचार्यकुलन ने सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल किया
-जूडो में फीमेल और मेल एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला
देहरादून। देहरादून में एसएफए चैम्पियनशिप्स के सातवें दिन जूडो और हैण्डबॉल में रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला। विभिन्न आयु वर्गों के एथलीट्स ने परेड ग्राउण्ड और पैविलियन ग्राउण्ड में हैण्डबॉल, कबड्डी, चैस, बास्केटबॉल और जूडो में शानदार मैच खेले, जबकि जसपाल राना शूटिंग रेंज में शूटिंग का आयोजन हुआ। हैण्डबॉल में टमें गोल्ड की यात्रा पूरी करते हुए फाइनल की ओर आगे बढ़ीं जबकि — एथलीट्स ने जूडो और शूटिंग में पोडियम जीते।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एसएफए चैम्पियनशिप्स में अपना प्रभुत्व बनाए हुए हैं, यह कुल 206 पॉइन्ट्स के साथ टॉप पर है। वही आचार्यकुलम, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वर्तमान में चल रहा तीसरा संस्करण निश्चित रूप से रोमांचक है, स्कूल ‘खेलों के क्षेत्र में नंबर वन स्कूल’ का खिताब हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। उत्तराखण्ड में एसएफए चैम्पियनशिप्स पर अपना अनुभव साझा करते हुए ब्वॉयज अंडर-17 में खेल रहे नेशनल लैवल बैडमिंटन प्लेयर वेदांत राजपाल ने कहा, ‘‘यहां एसएफए इस्तेमाल किए गए बैडमिटन कोर्ट और शटल्स नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर के समकक्ष हैं। यह सराहनीय है कि एसएफए ने एक ही स्थान पर इतने बड़े पैमाने पर कई खेलों का आयोजन एक साथ किया है, जहां नेशनल एवं इंटरनेशनल लैवल के खिलाड़ी भी प्रतियोगिता कर रहे हैं।’’ दर्शकों को परेड ग्राउण्ड में जूडो का शानदार मुकाबला देखने को मिला, जहां ब्वॉयज अंडर-14 और अंडर-17 तथा गर्ल्स अंडर-14 कैटेगरी