बागियों को छोड़, पार्टी छोड़ कर गए कांग्रेस के अन्य नेताओं की वापसी होगीः कुंजवाल

हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा है कि शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी में पुराने नेताओं की वापसी होगी,  मगर बागी होकर कांग्रेस को कमजोर करने वाले नेताओं की वापसी किसी हालत में नहीं होगी।
यहां जारी बयान में श्री कुंजवाल ने कहा कि पिछले सालों में कांग्रेस में टिकट नहीं मिलने से नाराज कई लोग पार्टी छोड़कर चले गए थे, इनमें कई लोग पार्टी के समपिॅत थे। अब ऐसे लोग फिर से कांग्रेस में वापस आना चाहते हैं। अब पाटीॅ में ऐसे लोगों को वापस नहीं लेने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस को तोड़ कर गए बागियों को किसी हालत में वापस नहीं लिया जाएगा। कहा कि  लोकतंत्र की हत्या करने वालो को कांग्रेस वापस नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि अन्य बड़े नेताओं  की वापसी से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।