पैसों की कमी के चलते लोग जमा नहीं करा पा रहे भारी भरकम बिजली के बिल

विकासनगर। ऊर्जा विभाग बिजली बकाया के वसूलने में इतनी तेजी दिखा रहा है, जबकि लोग कोरोना काल के कारण पैसों की कमी के चलते भारी भरकम बिल देने में अपनी असर्मथता जता रहे हैं। बिजली के बकाया के 10 हजार रूपये तो देना दूर लोग 5 हजार रूपये भी जमा नहीं करा पा रहे हैं। बिल जमा ना कराने पर लोगों को कनेक्शन कटने का खतरा मंडराने लगा है। वहीं हयूमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा का कहना है कि विभाग ने विद्युत संयोजन काटने में गरीबों को भी नहीं बख्शा रहा है। जबकि उन लोगों को खाने के लाले पड़े हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि विद्युत उपभोक्ताओं राहत दिया जाना जनहित में होगा।