संस्कृत पुरुष डा. वाचस्पति मैठाणी स्मृति संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

 

  देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। डा. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद, संस्कृत पुरुष डा. वाचस्पति मैठाणी की 76वीं जयंती पर आयोजित छठी अखिल भारतीय संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदान किए। हरिद्वार बाईपास स्थित संस्कृति विभाग के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार गैरोला, समाजसेविका सुमित्रा धूलिया, हरिप्रिया तुरखिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने की। प्रतियोगिता के संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने कहा कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई, जिसमें 260 आवेदन प्राप्त हुए थे। टॉप 61 के बाद छह प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान पाने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अकबर सिंह नेगी, सुभाष झिल्ड़ियाल, डा. रामभूषण बिजलवाण, विजेंद्र सिंह नेगी, डा. सतोष खंडूड़ी, रूकमणि देवी, आचार्य चंद्रभूषण, इंद्रभूषण बडोनी,त कमलापति मैठाणी, कैलाशपति मैठाणी, कविता मैठाणी, आलोकपति मैठाणी आदि उपस्थित रहे।
संस्कृत प्रतियोगिता के इन विजेताओं को किया गया सम्मानित
1- श्रीमद्भगवद्रीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता (आयु वर्ग 9 से 14 वर्ष)
प्रथम- संस्कृति (114), उदयन इंटरनेशनल स्कूल चम्पावत
द्वितीय- वैभव कृष्ण मैठाणी (195), न्यू स्कॉलर्स होम, कैलाश गेट, ऋषिकेश
तृतीय- हिमांशु शर्मा (72), श्री सरस्वती संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय जोगथ, उत्तरकाशी

2- स्तोत्र गान प्रतियोगिता (आयु वर्ग 15 से 24 वर्ष)
प्रथम-कार्तिकेय जगूड़ी (27), श्री सरस्वती संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय जोगथ  उत्तरकाशी, द्वितीय- मृणालिनी काण्डपाल (108), डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून, तृतीय- हिमांशु राणा (43), संस्कृत शिशु विद्या मन्दिर इ. का, कोटी अठूरवाला देहरादून, 

3-महाकवि कालिदास द्वारा रचित रघुवंश महाकाव्य श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता (आयु वर्ग 25 से 50 वर्ष)

प्रथम- सामश्रवा आर्य (150), दयानन्द इण्टर कॉलेज सिष्टी, चम्पावत, द्वितीय -कविता मैठानी भट्ट (123), चोड, राजकीय उ. प्रा. विद्यालय उसाड़ा, रुद्रप्रयाग, तृतीय-अकिंत पाण्डे (84), कृष्ण मर्चेट एसोसिएशन इ. कॉ. किच्छा, उधमसिंहनगर
4- सुभाषित गान प्रतियोगिता (आयु वर्ग 51 वर्ष से अधिक )
प्रथम- पुष्पा कनवासी (132), रा. वा. ह. का. नारायणयगड, चमोली
द्वितीय- दिनेश चंद्र कांडपाल (141), घोलतीर, रुदप्रयाग 
तृतीय- नंदन सिंह राणा (66), केड़ा , चन्द्रनगर, रुद्रप्रयाग
5- संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता (आयु वर्ग 9 से 13 वर्ष)
प्रथम- उनति जोशी (50), द एशियन ऐकडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड
द्वितीय- अद्विका राणा (14), विकासनगर, देहरादून, उत्तराखण्ड
तृतीय- श्रेया आर्या (157), एन बी ओली मेमोरियल स्टार रिर्चस पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ उत्तवखण्ड
6- संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता (आयु वर्ग 14 से 18 वर्ष)
प्रथम- आस्था पुनेठा (63), जे दो मेमोरियल मानस अकादमी पिथौरागढ़
द्वितीय- नंदिनी डंगवाल (147) राजकीय बालिका पॉलिटेज़िल (जीजीपी), देहरादून
तृतीय- एजेल पटवाल (255), हार्बन एकेडमी (बिरह्मीधम लदन), यूगडटेड किगडम

Loading