हरिद्वार/देहरादून। हरिद्वार में कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तराखंड के नियमित चिकित्साधिकारियों की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अन्तर्गत नियमित चिकित्साधिकारियों के हितार्थ एक चिकित्सकीय संघ ईएसआई उत्तराखण्ड डॉक्टर्स एसोसिएशन (ईएसआई यू डी ए) का गठन किया गया। इस चिकित्सकीय संघ सभा में आए हुए सभी सदस्यों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव कर ईएसआई यूडीए के संचालन हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ० ललित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ० दरवेश कुमार, सचिव डॉ० विशाल प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव डॉ०. अरुण कुमार, कोषाधिकारी डॉ० अभिनव कुमार चुने गए।
ईएसआई यूडीए के अध्यक्ष डॉ० ललित कुमार सिंह ने बताया इस चिकित्सीय संघ बनाने का उद्देश्य संघ के सदस्यों को व्यक्तिगत रूपऔर सामूहिक रूप से उनकी सही सामाजिक, आर्थिक और पेशेवर स्तिथि को सुरक्षित रखना है,उनके व्यावसायिक हितों की रक्षा करना और काम व सेवाओं की संतोषजनक स्थिति सुनिश्चित करना। डॉक्टरों और ईएसआई उत्तराखंड के बीमित कर्मचारियों के बीच ,डॉक्टरों और राज्य सरकार के विभागों और उत्तराखंड सरकार के विभागों के बीच स्वस्थ संबंध को बढ़ावा देने के लिए आज हमने एक चिकित्सकीय संघ ईएसआई उत्तराखण्ड डॉक्टर्स एसोसिएशन (ईएसआई यू डी ए) का गठन किया है। इस सभा में ईएसआई यूडीए के सदस्य डॉ० विशाल प्रताप सिंह , डॉ० राहुल , डॉ० अरुण कुमार , डॉ० आकाश कुमार पंवार, डॉ० सुनोध कुमार गौतम, डॉ० अभिनव कुमार, डॉ० दरवेश कुमार, डॉ० पूनम वर्मा तथा डॉ० ललित कुमार सिंह अदि मौजूद रहे।