देहरादून। प्रतिष्ठित बालिका शिक्षण संस्था नारी शिल्प मंदिर इंटर कालेज,देहरादून प्रबंध समिति चुनाव में डॉ देवेंद्र भसीन अध्यक्ष व अभय मेहरोत्रा मानद प्रबंधक चुने गये।अन्य निर्वाचित पदाधिकारी हैं अवनीश ओबेरॉय-उपाध्यक्ष, उपप्रबंधक अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजीव मोहन जोशी।
कार्यकारिणी सदस्यों में सुमन नांगिया, इन्दु अग्रवाल, वीथिका अग्रवाल, महेंद्र वर्मा, माणिक चंद्र, डॉ आभास मेहरोत्रा शामिल हैं। सभी चुनाव सर्वसम्मति से हुए। ये चुनाव तीन वर्ष के लिए हुए हैं।