देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। इंडीयन बुक आॅफ रिकाॅर्ड द्वारा स्पेक्स के वैज्ञानिक डा0 बृज मोहन शर्मा को उनके पर्यावरण संरक्षण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ,इसे सुरक्षित रखने के दृढ संकल्प हेतु और उनके द्वारा नवाचार को नई दिशा प्रदान करने एवं विज्ञान को हर घर तक पहुँचाने के प्रयासों के लिए इंडीयन एक्सेलेंसी अवार्ड द्वारा नवाजा गया है यह पुरूस्कार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। डा0 बृज मोहन शर्मा के नाम पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र प्रेरणा एंव प्रोत्साहन हेतु कई राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय पुरूस्कार दर्ज है। डा0 बृज मोहन शर्मा द्वारा विज्ञान प्रसारण के लिए कई नवाचारों को आम लोगों के मध्य प्रस्तुत किया गया है। कोविड-19 महामारी के काल में इनके नेतृत्व में 400 पी0पी0ई किट 50 हजार से अधिक मास्क का वितरण किया गया। साथ ही विभिन्न स्थानोें पर सैनेदाइजर डिसपेन्सर स्थापित किये एवं बेम्बू सेनेटाइजर स्टेण्ड का निर्माण किया। वर्ष 2018 में ‘‘अबकी बार फलदार‘ अभियान के अन्तर्गत 210000 फलदार वर्षाें का रोपण देहरादून जिले के विभिन्न विकासखण्डों में किया गया यह अभियान 35000 परिवारो तक प्रत्यक्षतः पहुँँचने में सफल रहा। 2013 आई केदारनाथ आपदा के दौरान केदारघाटी में सौर ऊर्जा संचालित एमरजेंसी लाईटों के निर्माण का प्रशिक्षण एवं वितरण से केदारघाटी को आपदा के दौरान जगमग किया। डोईवाला व सहसपुर ब्लाक में ई-कचरा के प्रबन्ध पर कार्य चल रहा है तथा जगह जगह बल्ब रिपेयरिंग की कार्यशाला स्थापित कर रहे है।