देहरादून। दयानंद कन्या इंटर कॉलेज, देहरादून की प्रिंसिपल डा. अनीता नैथानी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए गौरा देवी शिक्षक सम्मान से नवाजा गया।
रविवार को संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में गौरा देवी शिक्षक सम्मान समिति के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में गौरा देवी द्वारा समाज को दी गई शिक्षा पर प्रकाश डाला। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए दयानंद कन्या इंटर कॉलेज, देहरादून की प्रिंसिपल डा. अनीता नैथानी को गौरा देवी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। डा. अनीता नैथानी के कार्यों को कई सामाजिक मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।
![]()
