दूरसंचार विभाग ने ईएमएफ रेडिएशन पर ऑनलाइन अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया

देहरादून। दूरसंचार विभाग की उत्तराखंड फील्ड यूनिट ने गुरुवार को ईएमएफ रेडिएशन पर एक जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया इस सत्र का आयोजन दूरसंचार विभाग के जन समर्थन कार्यक्रम के तहत किया गया ताकि ईएमएफ से जुड़ी मिथकों को दूर किया जा सके और विश्वसनीय वैज्ञानिक प्रमाण प्रस्तुत करके नागरिकों के निराधार डर को दूर किया जा सके इस कार्यशाला में दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टर्स के एक विशेषज्ञ पैनल ने नागरिकों की शंकाओं का समाधान किया और मोबाईल टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया।
दूरसंचार सेवाओं की रूपरेखा और अंशधारकों की समस्याओं पर रोशनी डालते हुए अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि नागरिक इस बात के लिए आश्वस्त रह सकते हैं कि नॉन-आयोनाईजिंग रेडिएशन का स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है क्योंकि भारत में ईएमएफ रेडिएशन के मानक इंटरनेशनल कमीशन ऑन नॉन-आयोनाईजिंग रेडिएशन प्रोटेक्शन द्वारा स्वीकृत सीमा के मुकाबले 10 गुना ज्यादा कठोर हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों का पालन करते हैं उन्होंने यह भी बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के इंटरनेशनल ईएमएफ प्रोजेक्ट ने 2005 में पशुओं, कीड़ों, वनस्पतियों और जलीय जंतुओं के ऊपर ईएमएफ उत्सर्जन के प्रभाव के बारे में एक इन्फॉर्मेशन शीट प्रकाशित की थी और उसमें निष्कर्ष दिया था कि नॉन आयोनाईजिंग रेडिएशन प्रोटेक्शन (आईसीएनआईआरपी) के दिशानिर्देशों में मानव स्वास्थ्य के लिए निर्धारित एक्सपोजर की सीमाएं पर्यावरण के लिए भी सुरक्षात्मक हैं। उन्होंने हमारे जीवन और देश के विकास में मोबाईल फोन की जरूरत के बारे में भी बताया उन्होंने उत्तराखंड जैसे आपदा संभावित राज्य में आपातकालीन स्थिति के दौरान मोबाईल नेटवर्क के महत्व पर भी रोशनी डाली उन्होंने यह भी बताया कि मोबाईल फोन मानव शरीर के ज्यादा नजदीक रहने के कारण उनसे निकलने वाले रेडिएशन का मानव शरीर पर मोबाईल टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन के मुकाबले ज्यादा असर होता है।
इस वेबिनार में पंकज पोरवाल ने बताया इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड एक्सपोजर को लेकर स्वास्थ्य समस्याओं पर चल रही बहस मोबाईल टेक्नॉलॉजी की हर पीढ़ी में मौजूद रही है दूरसंचार विभाग भारत में टॉवर्स से निकलने वाले उत्सर्जन के स्तर की निरंतर जाँच करता रहता है और अपनी फील्ड यूनिट्स की मदद से सुनिश्चित करता है कि देश में उत्सर्जन के नियमों का पूर्णतः पालन होता रहे एलएसए यादृच्छिक रूप से स्थानों को चुनकर वास्तविक समीक्षाएं प्राप्त करता है और उन स्थानों के आसपास अलग-अलग जगहों पर ईएमएफ सिग्नल की तीव्रता की जाँच करता है उन्होंने मोबाईल टॉवर से निकलने वाले लो-लेवल इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड उत्सर्जन का अवलोकन प्रस्तुत किया। डॉ. टीके जोशी ने अपना दृष्टिकोण रखते हुए मोबाईल टॉवर रेडिएशन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया उन्होंने कहा डब्लूएचओ की समीक्षा प्रक्रिया के तहत ईएमएफ एवं स्वास्थ्य पर शोध और वैज्ञानिक प्रमाणों का विस्तृत आकलन किया गया इस समीक्षा में 5जी के लिए इस्तेमाल होने वाली फ्रीक्वेंसी सहित संपूर्ण रेडियो फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम का अध्ययन किया गया मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि सैल टॉवर्स से निकलने वाले अत्यधिक कम कंट्रोल्ड नॉन-आयोनाईजिंग रेडिएशन का मनुष्यों या किसी अन्य जीव को कोई भी नुकसान नहीं होता है परीक्षणों के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने निष्कर्ष दिया कि मोबाईल टॉवर के रेडिएशन का मानव स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं होता है। प्रश्नोत्तर के सत्र के दौरान, पैनलिस्ट ने बताया कि नेटवर्क कनेक्टिविटी एक कनेक्टेड भविष्य के लिए बहुत जरूरी है और एक स्वस्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर अनेक प्रौद्योगिकियों की उन्नति में सहयोग करेगा, जिससे हमारे काम करने और जीवनयापन करने के तरीके में सुधार आएगा।दूरसंचार विभाग और टेलीकॉम ऑपरेटर दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध और तैयार हैं। ये दिशा निर्देश ईएमएफ एक्सपोजर के नियमों पर नागरिकों की चिंताओं को दूर करने और उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं।दूरसंचार विभाग ने ईएमएफ रेडिएशन पर ऑनलाईन अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया