डीएम ने शीशमबाड़ा प्लांट में 1 घंटा व्यतीत कर महसूस किया स्थानीय लोगों का दर्द, कार्यों में लापरवाही पर कम्पनी पर लगाई 7 लाख की पैनल्टी

-बहुत हुआ नोटिस का खेल, डीएम ने कर दी सीधी कार्यवाही
-जनमानस को समस्या नहीं, सुरक्षा देना है अभिप्रायः डीएम
-कम्पनी को कार्यप्रणाली में सुधार लाने को दी 1 माह की मोहलत

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शीशमबाड़ा प्लांट कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर नगर निगम कार्यालय में कम्पनी के अधिकारियों को किया तलब, शीशमबाड़ा प्लांट कूड़ा निस्तारण कार्यों की जानी अद्यतन स्थिति। नाराजगी जाहिर करते हुए, लिए कड़े निर्णय मानकों के अनुरूप कार्य करने पर की भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही। जिलाधिकारी ने शीशमबाड़ा प्लांट में एक घंटा व्यतीत कर कूडा निस्तारण की स्थिति देखी महसूस किया स्थानीय लोगों का दर्द।
जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कम्पनी को दिए कार्य करने के निर्देश साथ ही निर्धारित संख्या में उपकरण एवं वाहन संशाधन न शीशमबाड़ा प्लांट मानक के अनुरूप निस्तारण करने पर कम्पनी पर 07 लाख अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई। दो वर्ष से कम्पनी को नगर निगम की ओर से नोटिस दिए जाने के बाद भी सुधार नही दिखने पर डीएम ने की अर्थदण्ड के कार्यवाही की संस्तुति।
जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में सम्बन्धित कम्पनी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मानकों के अनुरूप कार्य करें तथा स्थानीय लोगों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए शीशमबाड़ा प्लांट से कूड़ा निस्तारण करें। उन्होंने निर्देशित किया कम्पनी निर्धारित शर्ताे के अनुसार कूड़ा निस्तारण एवं परिवहन के लिए उपकरण एवं वाहन मानव लगाए। उन्होंने कहा कि कम्पनी कोई बहाना नही सुना जाएगा, कम्पनी को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश के साथ ही मानकों के अनुरूप कार्य करना होगा नही तो आगे जुर्माेने के साथ ही ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही करने में कोई गुरेज नही किया जाएगा।

 161 total views,  2 views today