कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को डीएम ने दिए प्रभावी सर्विलांस के निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनपद में प्रभावी सर्विलांस के साथ ही निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम सम्पादित किए जाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए। साथ ही जिन व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सैम्पल प्राप्त किए जा रहे का पूर्ण विवरण तत्काल अद्यतन करते हुए, उनकी स्वास्थ्य की स्थिति एवं आवागमन की गतिविधि पर भी निगरानी रखी जाए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं समस्त नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर्यटन स्थलों, पार्कों एवं अन्य प्रमुख स्थानों में साफ-सफाई के साथ ही नियमित सेनिटाइजेशन का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में अवस्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, होटल व्यवसायियों, अन्य लघु व्यवसायियों के साथ ही जनमानस से अपेक्षा की है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें।