विकासनगर। ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा एवं महासचिव भास्कर चुग ने आरटीआई में प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन करने के मकसद से आज क्षेत्र का दौरा किया और देखा कि जो कार्य जिला पंचायत द्वारा अपने सूचनाओं के ब्योरे में कार्य के रूप में दर्शाया गया है, मौके पर वह कार्य हुआ भी है या नहीं। मौके पर पहुंचकर कई चैंकाने वाले तथ्य सामने आए. संजय थापा के घर से गुलशन नंदा के घर तक डॉक्टर गंज में 8रू30 लाखों रुपए की लागत से जो सड़क 15 सितंबर 2 019 तक पूर्ण होनी थी आज भी मौके पर सड़क नहीं बनी है. इसी प्रकार 2रू30 लाख रुपए की लागत से नवाब गढ़ में अब्दुल रहमान के घर से सुलेमान के घर तक जोशी सीसी मार्ग 20 जुलाई 2019 तक पूर्ण होना था वह आज भी मौके पर नहीं है. इसी प्रकार से शक्ति विहार में राज बब्बर की सांसद निधि से बने मार्ग को पुनः जिला पंचायत से सिलेक्शन बोर्ड में एक ठेकेदार को घ्300000 की लागत के मूल्य पर दे दिया गया है जबकि अप्रैल माह में ही यह कार्य राज बब्बर जी की सांसद निधि से पूर्ण हो गया था, कार्य का ही दोबारा से 11 मई 2020 को अनुबंध कर लिया गया, घ्400000 की लागत से मदीना बस्ती में इमरान की देरी से रमजान के घर तक सीसी मार्ग का कार्य 13 नवंबर 2020 तक पूर्ण होना था लेकिन वहां भी मौके पर सड़क नहीं है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा एवं महासचिव भास्कर चुग ने कहा कि आज मात्र चार स्थानों का दौरा किया गया है भविष्य में भी अन्य सभी स्थानों का दौरा करके सत्यापन किया जाएगा कि दी गई सूचनाओं में जो कार्य दिखाया गया है वास्तव में धरातल पर वह कार्य हुआ है अथवा नहीं. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण को एक बहुत बड़ा घोटाला बताते हुए एसोसिएशन ने कहा कि इसकी प्रदेश सरकार से शिकायत की जाएगी और यदि प्रदेश सरकार इस भ्रष्टाचार और घोटाले पर कोई एक्शन नहीं लेती तो माननीय हाईकोर्ट उत्तराखंड के समक्ष प्रकरण को ले जाया जाएगा।