ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के 60वंे जन्म दिवस के अवसर पर मीरा नगर में 61 जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने श्री नड्डा के दीर्घायु एवं स्वस्थ शरीर की ईश्वर से कामना की एवं अपनी शुभकामनाएं दी।
मीरा नगर में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व में पार्टी निरंतर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही हैस श्री नड्डा की कार्य योजना एवं संगठनात्मक लंबे अनुभव से पार्टी को लाभ मिल रहा है जिसके कारण पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में सफलता अर्जित की साथ ही आगे होने वाले चुनावो में भी प्रचंड बहुमत के अन्य राज्यों में सरकार बनाने में सफल होंगे। जरूरतमंदों को राशन वितरण करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण अनेक लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है। ऐसे में राशन की किट कुछ समय के लिए राहत का काम कर सकती है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि हमें आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ना है ताकि स्वावलंबी होकर हम अपने कार्य पुणरू खड़ा कर सके। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए नियमित मास्क पहनना सैनिटाइज करना एव सामाजिक दूरी का पालन करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद अनीता प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता चित्रमणि, सुभाष बाल्मीकि, सुरेंद्र सुमन, कैलाश बलोदी, आरएस मौर्य, ऋषि पाल, प्रिया, शीलू अवतार नेगी, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रविंद्र राणा ने किया।