धीरेंद्र प्रताप लैंसडाउन रवाना, हल्दुखाल नैनीडांडा में करेंगे सत्याग्रह

 देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष नई टीवी के दौरे के बाद आज देहरादून से लैंसडाउन रवाना हो गए। वह अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की भारी दुर्दशा को लेकर हल्दुखाल में सत्याग्रह करेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का लैंसडाउन और राज्य के अन्य भागों की भी सड़कों की बुरी हालत की ओर आकृष्ट करते हुए उनसे तत्काल राज्य भर की सड़कों की हालत ठीक किए जाने की मांग की है धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इस बीच राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी गढ़वाल के दौरे पर चले गए और जिस तरह से राज्य सरकार गढ़वाल के तमाम जनपदों की उपेक्षा कर रही है भाजपा का विधानसभा चुनाव में हार ना उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही अपने विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की गलतियों के विरुद्ध पोल खोल यात्रा शुरू करेंगे। लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के तमाम विकास खंडों से गुजरेगी।