धीरेंद्र प्रताप ने ग्रामीण अंचलों में सड़कों की खस्ताहालत पर चिंता जताई

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड के उधमसिंहनगर अल्मोड़ा और पौड़ी जनपद की सड़कों की खस्ताहाल पर चिंता जताई है  उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान इसको आकर्षित करते हुए कहा है कि क्योंकि मानसून सत्र समाप्त हो गया है अब इन सड़कों के तुरंत रखरखाव और डामरीकरण किए  जाने की त्वरित आवश्यकता बन गई है।
धीरेंद्र प्रताप जो पिछले दो दिनों से इन‌ क्षेत्रो के दौरे पर है कहां है की मुख्यमंत्री ने तो हेलीकॉप्टर को ,साइकिल रिक्शा की तरह चलाए हुआ है। इसलिए उनकी निगाह सड़को पर नहीं है लेकिन इन सड़को की जो खराब हालत है उससे  कभी भी बड़ी  दुर्घटना वो सकती है इसमें कुछ देर नहीं लगती दिखाई नहीं दे  रही है। इसलिए उन्होंने का हाजी इस मामले में श्री धामी और सड़क मंत्री सतपाल महाराज से इस गंभीर मामले में तत्काल कार्रवाई की जाने की मां की है।

Loading