देहरादून। अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक 11 जनवरी से 13 जनवरी तक गढ़वाल परिक्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे। जिसके अंतर्गत दिनांक 11 जनवरी को जनपद टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी, दिनांक 12 जनवरी को जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग एवं दिनांक 13 जनवरी को श्रीनगर में पुलिस कर्मियों एवं आम जन के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही जनपदीय पुलिस के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।