देवयानी, अनुश्री व सार्थक सेमवाल को सम्मानित किया गया

देहरादून। व्यवसायिक शिक्षा केन्द्र देहरादून रोड ऋषिकेश में जूनियर वर्ग राष्ट्रीय पखावज वादन प्रतियोगिता प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज के तत्वावधान में देशराज पुत्र मेजर रंजीत सिंह की स्मृति में 61वीं अखिल भारतीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम विजेता देवयानी एवं अनुश्री सोमनाथ निर्मल के सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता विरेंद्र सिंह कृषाली अध्यक्ष सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड एवं प्रधानाचार्य कुसुमलता शर्मा के संचालन में हुआ। इस अवसर पर तीनों विजेताओं देवयानी, अनुश्री व सार्थक सेमवाल का फूल मालाओं एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। सार्थक सेमवाल उत्तराखंड सरकार की तरफ से जूडो कराटे प्रतियोगिता में मलेशिया गये थे।


सार्थक सेमवाल कराटे में 19 देशों की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतकर स्वदेश लौटे हैं। सार्थक सेमवाल सुभाष सेमवाल के पुत्र एवं हृदय राम सेमवाल के पौत्र हैं जो कि 14 बीघा मुनिकी-रेती के निवासी हैं। सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम ऋषिकेश अनिता ममगाईं, अति विशिष्ट अतिथि साध्वी भगवती सरस्वती परमार्थ निकेतन आश्रम, महामंड़लेश्वर स्वामी दयाराम दास एवं तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने तीनों विजेताओं को बधाई व आशीर्वाद देते हुए अपने सम्बोधन में नन्हंे मुन्हों की इन उपलब्धियों पर कहा कि प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करना प्रदेश के लिये गौरव की बात है। निसन्देह निकट भविष्य मे होनहार छात्र-छात्राएं अपनी लगन और मेहनत से उत्तरोत्तर प्रगति कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। मुख्य अतिथि मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि संगीत साक्षात मां सरस्वती का स्वरूप है। डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष डा. साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि फाउन्डेशन का लक्ष्य बच्चों को शिक्षा और कौशल से युक्त कर संस्कारवान बनाना है। सम्मान समारोह के अध्यक्ष सेवानिवृत्त राजकीय पैन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली ने कहा कि आज के समय में संस्कारों से युक्त जीवन जीना अत्यंत जरूरी है। सम्मान समारोह में सेनिरापें संगठन उत्तराखण्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा, प्रान्तीय प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, प्रान्तीय संगठन मंत्री हृदय राम सेमवाल, ऋषिकेश ग्रामीण के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद जोशी, कोषाध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, रमेश सिंह कृषाली, तेजपाल मनवाल, जेपी भट्ट, खुशी राम कुकरेती, शिवा नन्द जोशी, प्रेमबहादुर थापा,मदन मोहन शर्मा,अजय कालरा, सोमनाथ निर्मल,नीता निर्मल, विमला बहुगुणा, आन्दोलनकारी सरोज डिमरी, रोमा सहगल, सरोज थपलियाल, मारिया, उपासना, विद्यालय का समस्त स्टाफ व सैकड़ों छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।

Loading