चारों धामों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख के पार

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा जारी है। ऐसे में चारधाम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार को 7,876 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए। अभी तक 1,03,860 श्रद्धालु और यात्री चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं। बता दें कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सीमित संख्या पर लगी रोक भी हटा दी है। जिसके बाद यात्री कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं। बुधवार  13 अक्टूबर की बात करें तो शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 2,418, केदारनाथ धाम में 4,208 , गंगोत्री धाम में 466, यमुनोत्री धाम में 784 श्रद्धालु पहुंचे। अष्टमी पर चारों धामों में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 7,876 रही। 18 सितंबर से 13 अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 1,03,860 पहुंच गया है। 1 से 12 अक्टूबर के बीच हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 7,339 है। अभी भी यात्री लगातार चारधाम पहुंच रहे हैं।