रूद्रप्रयाग, गढ़ संवेदना न्यूज। रूद्रप्रयाग जिले के विकासखण्ड जखोली के अन्तर्गत सुदूर वर्ती भरदार क्षेत्र में पंचायत चुनाव में बांसी भरदार की जनता ने एकता की मिसाल पेश कर देवेन्द्र धनाई को ग्राम प्रधान बनाया है। इस गांव में विभिन्न जातियों के लोग रहते हैं, लेकिन गांव के चहुंमुखी विकास के लिए सभी ने एकमत से निर्विरोध प्रधान चुना, जिससे कि यह गांव एकता का क्षेत्र के अन्य गांवों को एक संदेश भी देता है। एकता में शक्ति है जिससे कि आने वाले समय में बांसी भरदार के विकास को गति मिलेगी।
![]()
