सल्ट विस उपचुनाव के लिए ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन जागरूकता अभियान शुरु

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोगध्मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 49-सल्ट विधानसभा निवार्चन क्षेत्र के लिए उप निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत सल्ट विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आयोग के निर्देशानुसार मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता हेतु प्रत्येक ग्राम, मोहल्लों, हैमलेट, अनुभाग आदि में सुव्यवस्थित ढ़ग से ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शनजागरूकता अभियान सम्पादित किया जाना है। उन्होने बताया कि ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन जागरूकता अभियान 15 मार्च से प्रारम्भ हो चुका है जा 08 अप्रैल तक चलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम, मोहल्लों हैमलेट अनुभागों के अन्तर्गत  ईवीएमध्वीवीपैट का प्रदर्शनध्जागरूकता अभियान हेतु चलाया जाना है। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत ईवीएमध्वीवीपैट का प्रदर्शनध्जागरूकता अभियान हेतु मास्टर ट्रेनरों एवं विधान सभा क्षेत्र के रूट प्लान के अनुरूप सशस्त्र पुलिस कार्मिक व वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु उपजिलाधिकारी अपने स्तर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं संभागीय परिवहन अधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएमध्वीवीपैट का प्रदर्शनध्जागरूकता अभियान हेतु उप जिलाधिकारीध्तहसीलदार सल्ट, भिकियासैंण को निर्देश दिये है कि वे प्रत्येक बी0एल0ओ0 प्रदर्शन के लिए गाॅवों में एक उपयुक्त सरकारी या सरकारी प्राप्त भवन को चिन्ह्ति कर लें। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कार्यक्रम हेतु प्रयुक्त ईवीएमध्वीवीपैट को एक अस्थाई स्ट्राॅग रूमध्सेफ रूम जो की सरकारी भवन में हो, में सुरक्षित रखा जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि किसी भी परिस्थिति में मशीनों को किसी निजी भवन में न रखा जाय इस कार्य में किसी भी लापरवाही के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारीध्तहसीलदार व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारी सल्ट को निर्देश दिये है कि सम्बन्धित बीएलओध्बीएलए को इस कार्य में सम्मलित करेंगे उन्हें कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया जाय। वे सभी महत्वपूर्ण स्थानों जैसे पंचायत भवन, बाजार, हाट व अन्य प्रमुख स्थानों पर पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।