मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग

देहरादून। सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द क्षेत्र वासियों ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़वासियों के खिलाफ दिए गए बयान पर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने धामी सरकार से मांग की कि प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त किया जाए। इस अवसर पर सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, गजेंद्र भंडारी, बीएस चौहान, दिनेश जुयाल, सुमेर चंद रमोला, पुष्कर सिंह भंडारी, सी एम पुरोहित, जयपाल सिंह बर्तृवाल, दीपक काला, कैलाश रमोला, विनोद पुंडीर, निर्मला बिष्ट, हेमलता नेगी, बीना असवाल, वैशाली रावत, पुष्कर सिंह नेगी, आदि उपस्थित थे।

Loading