लघु व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर स्पीकर अग्रवाल से मिला

ऋषिकेश। रायवाला खेल स्टेडियम के बाहर खोखा, रेडी लगाने वाले स्थानीय छोटे व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर भेंट कर अवगत कराया है कि वह विगत 30 वर्षों से पारंपरिक तरीके से अपने छोटे व्यवसाय के रूप में खोखा एवं रेडी लगाने का कार्य करते आ रहे हैं परंतु विगत दिनों उन्हें वहां से हटा दिया गया है जिसकी वजह से उन सभी छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।
        इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  ने कहा है कि  रायवाला खेल स्टेडियम के बाहर खोखे, रेडी लगाने वाले छोटे व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा है कि  कोरोना काल के दौरान अधिकांश लोगों का व्यवसाय बाधित हुआ है और हर व्यक्ति को अपने खोखे एवं रेडी लगाने का अधिकार है।श्री अग्रवाल ने कहा है कि खोखे ऐसी जगह लगे जिससे अन्य लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। श्री अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनकी समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। इस अवसर पर ओम प्रकाश, मोनू कुमार, रतन सिंह, मनोज, लक्ष्मण सिंह, कमल कुमार, इंद्रेश कुमार, सोनू कुमार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।