देहरादून। आम जनता के शहरी, सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों और ग्रीन एजेंडे के साथ उत्तराखंड के निकाय चुनावों और देहरादून नगर निगम चुनाव में सक्रिय देहरादून सिटीजन फोरम आगामी 18 जनवरी को ‘मेयर संवाद’ का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में देहरादून शहर के मेयर पद के उम्मीदवार शहर के ग्रीन एजेंडा पर अपनी बात रखेंगे। उम्मीदवारों से यह भी आश्वासन लेने का प्रयास किया जाएगा कि वे चुनाव जीतने पर शहरवासियों के ग्रीन एजेंडे को कार्यान्वित करने के लिए क्या करेंगे। देहरादून सिटीजन फोरम के सदस्य अनूप नौटियाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आम तौर पर किसी भी चुनाव में नागरिकों की भागीदारी सिर्फ मतदान करने तक ही सीमित होती है। यह पहली बार है, जब देहरादून का नागरिक समुदाय आम जनता की मांगों और अपेक्षाओं को लेकर चुनाव में इस तरह एकजुट और संगठित होकर सक्रिय है। उन्होंने कहा कि देहरादून सिटीजन फोरम ने 6 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों के लिए राज्य स्तरीय ग्रीन एजेंडा जारी किया था।
अनूप नौटियाल ने कहा की यह एजेंडा सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, गणमान्य लोगों और ट्रेड बॉडीज को सौंपा जा चुका है। इसके आलावा देहरादून के मेयर पद के उम्मीदवारों के लिए अलग से ग्रीन एजेंडा तैयार कर प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को सौंपा जा चुका है। देहरादून सिटीजन फोरम की सदस्य भारती जैन ने बताया कि मेयर पद के उम्मीदवारों के लिए बनाये गये ग्रीन एजेंडे में शहर के लोगों की जरूरतों और अपेक्षाओं को शामिल किया गया है। इसमें कचरा इकट्ठा करना और उसको अलग करके निस्तारण करना, कचरा जलाने वालों पर जुर्माना लगाना, वैज्ञानिक तरीके से कचरा डंपिंग जोन बनाना, जल निकासी की उचित व्यवस्था करना जैसे बिंदु हैं।
भारती जैन ने कहा की देहरादून मेयर के ग्रीन एजेंडा में इन सब के अलाव नाले-खालों को अतिक्रमण मुक्त करना, प्रदूषण करने वाले स्रोतों की पहचान कर उन पर अंकुश लगाना, सड़कों-चौराहों पर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाना, पार्क बनाना, हर तीसरे महीने में नागरिकों के साथ बैठक करना, वार्ड कमेटियों को गठन करना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करना और 74वें संविधान संशोधन के प्रावधान लागू करने और कई अन्य मांगें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने ग्रीन एजेंडा की सराहना की है और ‘मेयर संवाद’ में शामिल होने पर सहमति दी है।
देहरादून सिटीजन फोरम के सदस्य जगमोहन मेहंदीरत्ता ने कहा कि 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे परेड ग्राउंड स्थित प्रेस क्लब में आयोजित किये जा रहे ‘मेयर संवाद’ को गरिमामय और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसमें हर उम्मीदवार को अपनी बात रखने के लिए 12 मिनट का समय दिया जाएगा। यह भी शर्त होगी कि उम्मीदवार देहरादून शहर को लेकर सिर्फ अपना विज़न साझा करें। जगमोहन मेहंदीरत्ता ने कहा की उम्मीदवारों से अपील की गई है कि उनके समर्थक किसी तरह की नारेबाजी नहीं करेंगे और न ही कार्यक्रम में किसी तरह की हूटिंग की इजाजत दी जाएगी। उनसे यह भी अपेक्षा की गई है कि वे इस संवाद में अपना प्रतिनिधि न भेजें। यदि वे नहीं आ सकते तो उनकी जगह रिक्त मानी जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘मेयर संवाद’ में देहरादून के नागरिकों के साथ सैकड़ों की संख्या में डीसीएफ के सदस्य, देहरादून में सक्रिय विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारिक संगठन, प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।